scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशमोरबी हादसे पर एसआईटी की रिपोर्ट कहां है: कांग्रेस

मोरबी हादसे पर एसआईटी की रिपोर्ट कहां है: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में पिछले दिनों हुए मोरबी पुल हादसे से जुड़ी विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट राज्य उच्च न्यायालय द्वारा कहे जाने के बावजूद 14 नवंबर को पेश क्यों नहीं की गई।

पार्टी प्रवक्ता अंशुल अविजित ने यह सवाल भी किया कि एसआईटी रिपोर्ट कहां हैं?

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के जिस विकास मॉडल की बात होती है, वो विकृत है, विनाशक है।’’

अविजित ने कहा, ‘‘गुजरात उच्च न्यायालय ने एक सप्ताह पहले मोरबी हादसे का स्वत: संज्ञान लेते हुए 14 नवंबर को रिपोर्ट मांगी थी। हमारा सवाल है कि मोरबी हादसे में एसआईटी की रिपोर्ट पेश क्यों नहीं हुई? यह रिपोर्ट कहां है? एसआईटी किसलिए है?’’

उन्होंने दावा किया कि संस्थाओं को सरकार ने अपना हथियार बना दिया है, जो अनैतिक पूंजीवाद का परिचायक है।

उनके अनुसार, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कोविड काल में गुजरात में वेंटिलेटर घोटाला हुआ था। उस समय उच्च न्यायालय ने फटकारा था, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। यह बात अलग है कि भाजपा ने बाद में पूरी सरकार ही बदल दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोरबी में पुल की मरम्मत का काम घड़ी बनाने वाली कंपनी को दिया गया। ऐसा क्यों किया गया?’’

मोरबी में 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर ब्रिटिशकाल में बने झूलता पुल के गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित 135 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे से कुछ दिनों पहले इसे मरम्मत के पश्चात फिर से खोला गया था।

कांग्रेस प्रवक्ता ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के संदर्भ में कहा, ‘‘कांग्रेस का चुनाव अभियान सकारात्मक रूप से जारी है। दूसरी तरफ, भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है।

हमने जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा करेंगे। हमने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह करके दिखाया है।’’

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments