लखनऊ/वाराणसी, पांच मई (भाषा) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा कि इस लड़ाकू विमान के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च’ कब हटेगा।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राय की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
विवाद के बावजूद राय ने अपनी टिप्पणी पर कायम रहते हुए सोमवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से कहा, “मैंने देश को सच्चाई दिखाई। जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लेने गए थे तो उन्होंने उस पर नींबू और मिर्च बांधी थी। मैंने कहा कि यह नींबू और मिर्च कब हटेगी और राफेल कब काम करेगा। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? मैंने यही कहा।”
राय ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में राफेल विमान का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटाएगी?
उन्होंने कहा कि पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिये जाने का इंतजार कर रहा है लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
राय ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन आज भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार कब इस पर गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई करेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश, सरकार इन गंभीर मसलों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने सोमवार को राय के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा सुरक्षाबलों का अपमान किया है और उनकी क्षमताओं पर संदेह जताया है। राय का बयान उसका एक और उदाहरण है। हालांकि, मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और सभी राष्ट्र विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’’
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार के रुख पर जोर देते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार ने सुरक्षाबलों को देश के दुश्मनों के खिलाफ हमले की प्रकृति और समय तय करने की पूरी छूट दी है।’’
मौर्य ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मोड़ पर भी जब सभी को दुश्मन से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए, कुछ लोग निम्न-स्तरीय राजनीति करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।’’
फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने राय के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मैंने (राय का) बयान नहीं सुना है, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा विपक्ष पहले दिन से ही इस कायराना आतंकवादी हमले के लिए देश के दुश्मनों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब की मांग कर रहा है। मुझे लगता है कि इस संबंध में हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है।’’
शाम को अपने बयान को और तीखा करते हुए राय ने कहा कि “पूरे सुरक्षा तंत्र को धता बता कर आतंकवादी घुसते हैं, 26 निर्दोष लोगों को मारते हैं और भाग जाते हैं। मोदी सरकार खामोश है अपनी सारी नाकामियों पर, मोदी सरकार खामोश है शहीदों को इंसाफ देने पर, हां मोदी सरकार सक्रिय है हर उस भारतीय के खिलाफ जो सरकार की नाकामी पर सवाल उठा रहा है।”
राय ने कहा कि “आज जब मैंने सवाल उठाया कि इतने सारे युद्धक विमान क्या नींबू मिर्ची लटकाने के लिए खरीदे हैं। इनका इस्तेमाल दुश्मनों के ख़िलाफ़ क्यों नहीं किया जाता तो भाजपा का पूरा आईटी सेल सक्रिय हो गया और मुझ पर ही सवाल उठाने लगा।”
उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा “तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एंकर सरकार की चाटुकारिता में मेरे खिलाफ डिबेट करने लगे। इन लोगों की कभी सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं हुई और आज जब मैं शहीदों को इंसाफ़ दिलाने के लिए लड़ रहा हूं तो ये मुझे अपशब्द कह रहे हैं।”
उन्होंने दावा किया, “ऐसे सभी एंकरों के ख़िलाफ़ जो मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।”
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोप लगाया कि अजय राय ने भारतीय सेना का अपमान किया है, जिससे कांग्रेस की दूषित मानसिकता देश के सामने उजागर हुई है।
भाषा
सं, सलीम, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.