(राधिका शर्मा)
नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) ‘शेखर होम’ देख चुके बहुत कम लोगों ने इस बात पर गौर किया होगा कि बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन ने भी इसमें एक छोटा सा किरदार निभाया है।
शेखर होम ‘शेरलॉक होम्स’ से प्रेरित एक जासूसी वेब सीरीज है।
श्रीजीत मुखर्जी और रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और ‘शेरलॉक होम्स’ की कहानियों का हिंदी रूपांतरण है। इस सीरीज में के के मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
इस सीरीज की कहानी अनिरुद्ध गुहा एवं निहारिका पुरी ने और संवाद वैभव विशाल ने लिखे हैं।
छह कड़ियों वाली इस सीरीज की एक कड़ी में सेन की एक श्वेत-श्याम तस्वीर दिखाई गई है। यह तस्वीर 1994 में उनके भारत की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ बनने से पहले की है।
सीरीज में शेखर (के के मेनन) उस तस्वीर की ओर इशारा करके कहता है, ‘‘इसको तो ‘मिस यूनिवर्स’ होना चाहिए।’’
मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने सेन की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए उनसे अनुमति ली थी।
निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम अच्छे दोस्त हैं। मुझे सुष को फोन करके इस बारे में इजाजत लेनी पड़ी। जब मैंने उन्हें फोन किया, तो उन्होंने कहा ‘अब, मुझे सीरीज में काम देने के बजाय तुमने मेरी तस्वीरों से काम लेना शुरू कर दिया!’’
सिर्फ सेन ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के नामों का भी जिक्र जियोसिनेमा की इस सीरीज में किया गया है।
‘शेखर होम’ में दो पुलिस अधिकारियों के नाम अश्विन और जडेजा के नाम पर रखे गए हैं।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.