scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशशिवाजी महाराज का अपमान होने पर तो ‘मौन’ प्रतिक्रिया अपनाई गई: नाना पटोले

शिवाजी महाराज का अपमान होने पर तो ‘मौन’ प्रतिक्रिया अपनाई गई: नाना पटोले

Text Size:

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्ष ने सोमवार को कुणाल कामरा मुद्दे पर खासकर शिवसेना समेत महायुति घटक दलों पर निशाना साधा और दावा किया कि जब पूर्व पत्रकार और एक अभिनेता ने शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, तब तो तीखी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

कामरा ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के लिए ‘गद्दार’ का कटाक्ष किया था, जिस कारण वह राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गए और शिवसैनिकों ने मुंबई में उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की थी।

कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने विधानसभा में पूछा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले प्रशांत कोरटकर और राहुल सोलापुरकर के खिलाफ कोई नाराजगी क्यों नहीं थी?’’

उन्होंने दावा किया कि इसके बदले सरकार ने दोनों को सुरक्षा मुहैया कराई है।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments