नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा था कि उनकी लिमोजिन कार का आकार लगभग उस घर जितना बड़ा है, जिसमें उनकी (मोदी) मां रहती हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत विनय क्वात्रा ने यह जानकारी दी।
क्वात्रा ने कहा कि इससे साधारण पृष्ठभूमि वाले दोनों नेताओं के बीच गहरा संबंध विकसित होने में मदद मिली।
पूर्व विदेश सचिव क्वात्रा ने प्रधानमंत्री से संबंधित घटनाओं का विवरण देने वाले सोशल मीडिया हैंडल ‘मोदी स्टोरी’ को बताया कि दोनों नेताओं के बीच उक्त बातचीत उस समय हुई, जब वे औपचारिक चर्चा के बाद मार्टिन लूथर किंग जूनियर स्मारक के लिए एक साथ जा रहे थे।
क्वात्रा ने बताया कि जब मोदी 10-12 मिनट के सफर के लिए ओबामा की लिमोजिन कार में उनके साथ बैठे, तो दोनों के बीच परिवार के बारे में बातचीत हुई। एक दोस्ताना बातचीत में ओबामा ने मोदी की मां के बारे में पूछा।
मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री ने एक स्पष्ट और अप्रत्याशित जवाब दिया, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा, शायद आपको इस पर यकीन न हो, लेकिन आपकी कार का आकार लगभग उस घर के आकार का है, जिसमें मेरी मां रहती हैं।’’
इस यात्रा के दौरान क्वात्रा अनुवादक के रूप में मौजूद थे।
क्वात्रा ने कहा कि मोदी की बात ने अमेरिकी राष्ट्रपति को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मोदी के साधारण पालन-पोषण की एक झलक मिली।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा थी।
मोदी की मां का 2022 में निधन हो गया था। वह गुजरात में अपने पुराने घर में ही रहती थीं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.