भोपाल, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लागू किए जाने के बीच बुधवार को कहा कि कैसी भी परिस्थितियां आए ”अपने देश को हम आगे ले जाएंगे”।
भोपाल स्थित अपने आवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शिवराज ने आम जनता से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सभी चीजें केवल अपने देश में बनी ही खरीदें, जिसमें अपनी माटी की सुगंध हो, जिसमें हमारे गरीबों का पसीना हो, जिसमें हमारे देश का अपना सब कुछ हो, आप सब स्वदेशी अपनाएं।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज आत्मविश्वास से भरा है और 144 करोड़ भारतवासी इतना सामर्थ्य रखते हैं कि दुनिया में हमारा देश सबसे आगे होगा क्योंकि हमारे अन्न के भंडार भरे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘केवल अपने देश ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर हमारे पास दुनिया का भी पेट भरने का सामर्थ्य है। हमारे वैज्ञानिक, हमारे किसान, हमारे उद्यमी, हमारे व्यापारी, हमारे नौजवान, इतना सामर्थ्य रखते हैं कि कैसी भी परिस्थितियां आए अपने देश को हम आगे ले जाएंगे।’
इससे पहले, शिवराज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपाल के मातामंदिर क्षेत्र से धूमधाम के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा लेकर अपने घर पहुंचे।
उन्होंने विधि-विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
भाषा
ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.