scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशपैसे मांगकर राजधानी के निर्माण की क्या जरूरत है: वाई. एस. शर्मिला ने मुख्यमंत्री नायडू से पूछा

पैसे मांगकर राजधानी के निर्माण की क्या जरूरत है: वाई. एस. शर्मिला ने मुख्यमंत्री नायडू से पूछा

Text Size:

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), एक मई (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से पूछा कि पैसे मांगकर राजधानी के निर्माण की क्या जरूरत है?

उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरावती को राजधानी बनाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा करें क्योंकि इस परियोजना के लिए भारी ऋण लेने से राज्य कर्ज में डूब जाएगा।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राजधानी के लिए 54,000 एकड़ जमीन अधिगृहित कर चुकी है। नायडू ने हाल में वित्त आयोग को सूचित किया कि हरित शहर के निर्माण के लिए 77,249 करोड़ रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें से 31,000 करोड़ रुपये विश्व बैंक, हुडको और केएफडब्ल्यू से हासिल किए गए हैं तथा 47,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

शर्मिला ने बुधवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा, ‘‘हम चंद्रबाबू से पूछना चाहते हैं कि कर्ज लेकर राजधानी का निर्माण कराने की क्या जरूरत है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि वे बिना शर्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का अनुदान दें। प्रधानमंत्री दो मई को अमरावती निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं। कांग्रेस नेता के अनुसार, राजधानी के निर्माण के लिए दो लाख करोड़ रुपये की जरूरत है।

उन्होंने दावा किया कि आंध्र प्रदेश पहले से ही 10 साल से राजधानी से वंचित है। शर्मिला ने आरोप लगाया कि तेदेपा के साथ-साथ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने भी ‘‘मोदी के गुलाम’’ के रूप में काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में अमरावती की आधारशिला रखी थी, लेकिन उन्होंने पिछले 10 वर्षों में न तो 10 बार भी कार्य की समीक्षा की और न ही इसके लिए 10 रुपये दिए।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments