scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशमेडिकल ऑक्सीजन क्या है जो कि कोविड रोगियों की प्रमुख जरूरत है- भारत में इसकी कितनी कमी है और क्यों हो रही है

मेडिकल ऑक्सीजन क्या है जो कि कोविड रोगियों की प्रमुख जरूरत है- भारत में इसकी कितनी कमी है और क्यों हो रही है

एक गंभीर कोविड-19 रोगी को लगभग 86,000 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन की प्रतिदिन आवश्यकता होती है, बढ़ते मामलों के साथ राज्य इस महत्वपूर्ण जीवन रक्षक को जमा करने के प्रयास में लगे हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 मामलों में जारी वृद्धि के साथ मेडिकल ऑक्सीजन की मांग ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

पिछले छह महीनों में यह उद्योग प्रति दिन 750 टन से बढ़कर 2,700 टन प्रतिदिन उत्पादन कर अपनी कैपेसिटी को चार गुना तक बढ़ा चुका है, यह बढ़ती मांग से मेल खा रहा है.

हालांकि, यह बढ़ा उत्पादन भी कमी को रोकने में मदद नहीं कर रहा है और कुछ राज्यों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का अनुभव करना शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते से मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई में सभी ने चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी की सूचना दी है, जिसके परिणामस्वरूप कोविड-19 रोगियों की मृत्यु हो गई.

चूंकि, कोरोनवायरस के खिलाफ ऑक्सीजन थेरेपी महत्वपूर्ण हो गई है. दिप्रिंट आपको बताता है कि ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ क्या है, यह कैसे निर्मित और कोविड के उपचार में उपयोग किया जाता है.

मेडिकल ऑक्सीजन क्या है

सिलेंडर में ऑक्सीजन एकत्र करना उतना सरल नहीं है जितना सुनाई देता है. इस उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, हमारे आस-पास की प्राकृतिक हवा में लगभग 21 प्रतिशत ऑक्सीजन, 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 1 प्रतिशत आर्गन और अन्य गैसें जैसे कि नियॉन और ज़ेनॉन हैं.

शुद्ध ऑक्सीजन को इकट्ठा करने के लिए एक विशेष तकनीक को वायुमंडल से ऑक्सीजन को अलग करने के लिए तैनात किया जाता है, जिससे वायुमंडलीय वायु का सेपरेशन और डिस्टिलेशन होता है.

एक बार ऑक्सीजन एकत्र होने के बाद इसका निरीक्षण किया जाता है और विभिन्न ग्रेड में पैक किया जाता है. फिर इन ग्रेडों को कई श्रेणियों में विभाजित किया जाता है, जैसे वेल्डिंग ऑक्सीजन, एविएशन ब्रीदिंग ऑक्सीजन, रिसर्च ग्रेड ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन.


यह भी पढ़ें : भारत के शीर्ष विशेषज्ञों ने लिखा- टीके के असर करने जैसी कोविड से जुड़ी तमाम बातें अब भी मालूम नहीं


मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग क्या है?

मेडिकल ऑक्सीजन वह है जिसका उपयोग अस्पतालों में इलाज के लिए किया जाता है. इसे एक दवा या दवा उत्पाद के बराबर माना जाता है.

यूनाइटेड किंगडम में चिकित्सा गैसों के आपूर्तिकर्ता, बीओसी हेल्थकेयर के अनुसार इसका उपयोग क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), साइनोसिस, शॉक, रक्तस्राव, कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता, प्रमुख आघात या हृदय और श्वसन अरेस्ट गंभीर जैसी स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला में ऑक्सीजन की उपलब्धता में सुधार करके ऑक्सीजन को बहाल करने के लिए किया जाता है.

कोविड-19 ने मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता को बढ़ाया है. बेंगलुरु स्थित अस्पताल श्रृंखला नारायण हेल्थ के अनुसार, मुख्य रूप से कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों में और गंभीर मामलों में फेफड़ों को संक्रमित करता है, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और निमोनिया के कारण मृत्यु का कारण बनता है.

चूंकि, कोविड-19 फेफड़ों पर इसके प्रभाव के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी को प्रेरित करता है, रोगियों को तुरंत ऑक्सीजन थेरेपी में स्थानांतरित कर दिया जाता है या अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सक्रिय रखने के लिए गंभीर मामलों में वेंटिलेटर पर रखा जाता है. ऑक्सीजन कोविड-19 रोगियों के लिए जीवन रक्षक का काम करता है.

नंबर का पता लगाना

ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल गैसेज़ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, जब भारत में महामारी जोर पकड़ रही थी तब यह उद्योग मार्च में हर दिन 750 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा था.

आज उद्योग प्रति दिन 2,700 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है- छह महीने पहले इसकी आपूर्ति लगभग चार गुना बढ़ गयी है.


यह भी पढ़ें : कोरोना के डर से हल्दी, मेथी और विटामिन-डी का बढ़ा सेवन, डॉक्टरों के लिए इसका ओवरडोज़ बनी नई चुनौती


औद्योगिक और औषधीय गैसों का उत्पादन करने वाली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक शीर्ष संस्था ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल गैसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईआईजीएमए) के अध्यक्ष साकेत टिकू ने कहा, अप्रैल में जब लॉकडाउन लगाया गया था, तो औद्योगिक संचालन बंद हो गए थे और इसलिए हम निष्क्रिय मात्रा का उपयोग करके औद्योगिक ऑक्सीजन के उत्पादन को चिकित्सा आपूर्ति डाइवर्ट करने में सक्षम थे. जबकि दोनों प्रकार के ऑक्सीजन कमोबेश एक जैसे हैं औद्योगिक ऑक्सीजन में पाई जाने वाली कुछ अशुद्धियों का ध्यान रखा जाता है.

औद्योगिक गतिविधि फिर से शुरू करने से पहले, उद्योग अस्पतालों को लगभग 70-80 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा था और केवल 20-30 प्रतिशत उत्पादन औद्योगिक उपयोग के लिए जा रहा था.

कुल मिलाकर, एआईजीएमएए के अनुमान के अनुसार यह उद्योग अब हर दिन 5,000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है, जिसमें से 2,300 टन औद्योगिक उपयोग के लिए हैं जबकि 2,700 टन अस्पतालों में आपूर्ति की जाती है.

उन्होंने कहा, ‘अभी पूरे बुनियादी ढांचे पर बहुत तनाव है. टिकु ने कहा, हम नहीं जानते कि हम कितने समय तक टिक सकते हैं. इसके अलावा, मामलों में उछाल अभूतपूर्व है, जो दर्शाती है कि आवश्यकता जल्द ही नियंत्रण में नहीं रहने वाली है.’

उद्योग

भारत में, चिकित्सा ऑक्सीजन के लगभग 10-12 बड़े निर्माता हैं, जबकि 500 ​​से अधिक प्लेयर्स छोटे गैस-प्लांट के मालिक हैं.

गुजरात स्थित आईनॉक्स एयर उत्पाद भारत में चिकित्सा ऑक्सीजन का सबसे बड़ा निर्माता है. इसके बाद दिल्ली स्थित गोयल एमजी गैसेस, कोलकाता के लिंडे इंडिया और चेन्नई-मुख्यालय राष्ट्रीय ऑक्सीजन शामिल हैं.

एक निर्माता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, जब नरेंद्र मोदी सरकार मार्च में महामारी की शुरुआत में वेंटिलेटर खरीद रही थी, तो उसने भारत में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता की जांच की थी. उस समय, उद्योग को भरोसा था कि यह औद्योगिक ऑक्सीजन को चिकित्सा उपयोग में लाने की मांग को पूरा करने में सक्षम होगा.’

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी) के फोरम समन्वयक राजीव नाथ के अनुसार, ऑक्सीजन निर्माताओं ने मार्च में सरकार को अधिशेष क्षमता का आश्वासन दिया था और चिकित्सा आपूर्ति बढ़ाने के लिए औद्योगिक आपूर्ति का उपयोग किया जा सकता था.

राजीव नाथ ने कहा, ‘मार्च से जून तक कमजोर औद्योगिक गतिविधि के साथ ऑक्सीजन निर्माताओं की क्षमता से अधिक थी, लेकिन अब उद्योग गतिविधि जुलाई-सितंबर तिमाही में आगे बढ़ रही है और इसलिए वे क्षमता की कमी का पता लगा रहे हैं. लेकिन, क्षमता विस्तार के बजाय कुछ निर्माता कीमतों को पर्याप्त रूप से बढ़ाने के लिए अवसर का उपयोग कर रहे हैं, जिसका विरोध उनके औद्योगिक खरीदारों द्वारा भी किया जा रहा है.

एक कोविड-19 रोगी को कितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है?

पीजीआईएमएस रोहतक में पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर कामना कक्कड़ जो कि कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं के एक अनुमान के अनुसार एचएफएनसी पर एक ही रोगी 86,000 लीटर से अधिक ऑक्सीजन का उपयोग दिन में करता है.

कक्कड़ ने दिप्रिंट को बताया, ‘यह निश्चित रूप से बहुत अधिक ऑक्सीजन है, लेकिन यह जीवन बचाता है.’ बता दें कि एचएफएनसी में एक मरीज है, जिसे 60 लीटर प्रति मिनट पर 100 प्रतिशत ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. इसलिए, प्रति घंटे आवश्यक 3,600 लीटर ऑक्सीजन की मात्रा होगी.

हालांकि, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यदि 100 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं, तो 90 को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है. बस 10 को ऑक्सीजन की जरूरत है. 10 में से एक या दो को एचएफएनसी या वेंटिलेटर की आवश्यकता हो सकती है. अगर प्रतिदिन 1 लाख तक बढ़ जाए तो ऑक्सीजन की आपूर्ति पर बोझ अभूतपूर्व रूप से बढ़ जाएगा.

लोकसभा में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के एक बयान के अनुसार, ‘केवल 5.8 प्रतिशत मामलों (भारत में) को ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता थी और यह बीमारी केवल 1.7 प्रतिशत मामलों में गहन देखभाल की आवश्यकता के लिए गंभीर हो सकती है.’

11 सितंबर को, 32,109 वेंटिलेटर राज्यों को आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 30,170 वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि देश ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर में आत्मनिर्भर है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब तक विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में 1,02,400 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद और आपूर्ति की है. इसके अलावा, ऑक्सीजन सांद्रक की भी (वह चिकित्सा उपकरण है जो रक्त में ऑक्सीजन के कम स्तर वाले रोगियों का ऑक्सीजन पद्धति से उपचार करने में मदद करता है) राज्यों को आपूर्ति की जा रही है.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments