scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशग्यारह जुलाई 2006 के ट्रेन विस्फोटों की 19वीं बरसी पर पश्चिम रेलवे ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी

ग्यारह जुलाई 2006 के ट्रेन विस्फोटों की 19वीं बरसी पर पश्चिम रेलवे ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने शुक्रवार को 11 जुलाई 2006 के ट्रेन विस्फोटों की 19वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्यारह जुलाई की उस भयावह शाम की यादें आज भी लोगों के मन में ताजा हैं, जब यहां उपनगरीय ट्रेनों के डिब्बों में सात विस्फोट हुए थे।

उन्नीस साल पहले 11 जुलाई की शाम को व्यस्त समय में शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों में विभिन्न स्थानों पर एक साथ हुए विस्फोटों में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई तथा 800 से अधिक लोग घायल हो गए।

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिलसिलेवार बम धमाकों के पीड़ितों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उस काली शाम की यादें 19 साल बाद भी मुंबईवासियों के जेहन में ताजा हैं। आज हम पीड़ितों को याद कर रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’

पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि माटुंगा रोड, माहिम, बांद्रा, सांताक्रूज, जोगेश्वरी, बोरीवली और भायंदर स्टेशनों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां ये विस्फोट हुए थे।

पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने विस्फोट प्रभावित स्टेशनों का दौरा कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान भी मौजूद थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की स्मृति में कुछ मिनट का मौन रखा गया।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments