पठानकोट(पंजाब), चार मार्च (भाषा) पश्चिमी थल सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एन. के. खंडूरी ने शुक्रवार को यहां मामून मिलिट्री स्टेशन में आयोजित एक समारोह में सेना के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया।
सेना की पश्चिमी कमान देश की पश्चिमी सीमा पर और जम्मू कश्मीर के विभिन्न भागों में अभियानों के लिए जिम्मेदार है।
खंडूरी, पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) हैं। उन्होंने 35 अधिकारियों, दो जूनियर कमशीन प्राप्त अधिकारियों और पांच शहीद सैन्य कर्मियों के परिवार के सदस्यों तथा अन्य कर्मियों को इन पदकों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल खंडूरी ने कहा, ‘‘मैं पदक से उन सभी को सम्मानित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करने को लेकर यह महान सम्मान हासिल किया है। ’’
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.