कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय और पश्चिम बंगाल की अन्य सभी अदालतों में दो मिनट का मौन रखा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह मौन दोपहर 12 बजे से रखा गया।
उच्च न्यायालय में मौजूद सभी न्यायाधीश, वकील और कर्मचारी तथा अन्य लोग दिवंगत लोगों के सम्मान में खड़े हुए।
पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी और पोर्ट ब्लेयर पीठों तथा पश्चिम बंगाल की सभी जिला व उप-मंडल अदालतों में भी दो मिनट का मौन रखा गया।
उन्होंने बताया कि न्यायिक अकादमी और न्यायाधीशों के गेस्टहाउस में भी मौन रखा गया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.