कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय कार्यालय में आग लगा दी गई। पार्टी के एक नेता ने दावा किया ।
नेता ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात जिले के चक मरीचा गांव में हुई।
क्षेत्र में पार्टी संगठन की देखरेख करने वाले टीएमसी के कैनिंग पूर्व विधायक शौकत मल्लाह ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे नवसाद सिद्दीकी के नेतृत्व वाली आईएसएफ का हाथ है, क्योंकि वह भय का माहौल बनाना चाहती है।
भांगर के विधायक सिद्दीकी ने इस मामले में अपनी पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि यह घटना टीएमसी की अंदरूनी कलह का नतीजा है।
पुलिस ने कहा कि आगजनी करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।
टीएमसी ने 20 अप्रैल को इलाके में एक विरोध रैली का आह्वान किया है।
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.