scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती विवाद: न्यायालय के फैसले के बाद भाजपा ने ममता के इस्तीफे की मांग की

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती विवाद: न्यायालय के फैसले के बाद भाजपा ने ममता के इस्तीफे की मांग की

Text Size:

कोलकाता, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने करीब 26,000 शिक्षकों की ‘‘दुर्दशा’’ के लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। शिक्षकों की नियुक्तियों को उच्चतम न्यायालय ने अमान्य घोषित कर दिया है।

शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य घोषित कर दिया और उनकी चयन प्रक्रिया को ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ करार दिया।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षक भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी राज्य की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की है। उच्चतम न्यायालय के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ममता बनर्जी के शासन में कैसे पश्चिम बंगाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की योग्यता को पैसे के बदले बेचा गया।’’

मजूमदार ने कहा, ‘‘मैं नाकाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी लेने और उनके तत्काल इस्तीफे की मांग करता हूं। अब और माफी नहीं।’’

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments