मालदा (पश्चिम बंगाल), 31 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के संघर्ष प्रभावित मोथाबारी में सोमवार को स्थिति सामान्य रही और बड़ी संख्या में लोग सुजापुर स्थित ईदगाह मैदान में ईद की नमाज में शामिल हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) राजेश यादव ने कहा कि पिछले बृहस्पतिवार को हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोथाबारी में स्थिति शांतिपूर्ण रही और बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह सुजापुर के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि मोथाबारी में आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में अब तक कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पूरे कालियाचक में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, जिसके अंतर्गत मोथाबारी भी आता है।
यादव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में राज्य सशस्त्र पुलिस की चार कंपनियों के अलावा त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और त्वरित प्रतिक्रिया दल के कर्मियों को तैनात किया गया है।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.