कोलकाता, दो मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे की मांग को लेकर तीन मार्च को हड़ताल करने का आह्वान किया।
छात्रों ने मंत्री के यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर से निकलते समय उनका घेराव करके विश्वविद्यालय में चुनाव कराने की तत्काल घोषणा करने की मांग की थी। इस दौरान दो छात्रों को चोट लगने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
एसएफआई की राज्य समिति के सदस्य शुभजीत सरकार ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसरों में हड़ताल का आह्वान टीएमसी का संरक्षण प्राप्त बाहरी लोगों के प्रवेश के विरोध में किया गया है, जिन्होंने एक मार्च को यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा और तोड़फोड़ की थी।
सरकार ने कहा, ‘चूंकि छात्र केवल कुलपति की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री से चर्चा करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने छात्रों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया और शनिवार को गुस्से में परिसर से बाहर निकलने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “चूंकि छात्र उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए बसु टीएमसी के गुंडों और बाहरी लोगों के साथ कार में सवार हुए और उनके ड्राइवर ने छात्रों की सुरक्षा व जान की परवाह किए बिना वाहन की गति बढ़ा दी। उनकी कार से दो छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने पीछे मुड़कर देखने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि गाड़ी तेजी से भगा दी।’
उन्होंने कहा, ‘बसु दो छात्रों के घायल होने के लिए जिम्मेदार हैं और हम राज्य मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे तथा यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में माहौल खराब करने के लिए उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते हैं।’
उन्होंने कहा कि हालांकि, एसएफआई तीन मार्च से शुरू होने वाली उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के सुचारू संचालन में सहायता करेगी और परीक्षार्थियों की मदद के लिए परीक्षा केंद्रों के पास शिविर आयोजित करेगी।
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.