scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल : 'द बंगाल फाइल्स' को प्रदर्शित करने की अनुमति के लिए सिनेमाघर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल : ‘द बंगाल फाइल्स’ को प्रदर्शित करने की अनुमति के लिए सिनेमाघर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

Text Size:

कोलकाता, छह सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में शनिवार को लोगों के एक समूह ने सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया और विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को प्रदर्शितकरने की मांग की।

अग्निहोत्री की फिल्मों की श्रृंखला तीसरी और अंतिम फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अगस्त 1946 के कलकत्ता नरंसहार को दर्शाती है, जो मुस्लिम लीग की ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के आह्वान के कारण शुरू हुआ था। इसके परिणामस्वरूप व्यापक सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे।

देशभर में पांच अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो रही है। अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा इस अनौपचारिक प्रतिबंध के पीछे राजनीतिक दबाव और धमकी दी जा रही है।

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ हिंदू संगठनों से कथित तौर पर जुड़े लोगों का समूह हाबरा में रूपकोथा सिनेमा के सामने इकट्ठा हुआ और हाथों में तिरंगा और फिल्म के पोस्टर लेकर फिल्म को प्रदर्शित की मांग करने लगा।

उन्होंने बताया कि हालांकि प्रदर्शनकारी लोगों के हाथों में किसी राजनीतिक दल या संगठन का झंडा नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था।

इस बीच, अग्निहोत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंततः बंगाल में बंगाली लोग ‘द बंगाल फाइल्स’ के अनौपचारिक प्रतिबंध के खिलाफ सिनेमाघरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments