scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोग गिरफ्तार

मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में बंद का उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न प्रावधानों के तहत 33,997 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोन वायरस महामारी के मद्देनजर लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में बंद का उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न प्रावधानों के तहत 33,997 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सिन्हा ने कहा कि यह दर्शाता है कि बंद के संबंध में कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है.

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजकर 30 मिनट तक कोलकाता में कुल 859 लोगों को बंद का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या बढ़कर 514 हो गयी है.

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में कोरोना वायरस टेस्‍ट की कम संख्‍या के लिए आईसीएमआर को दोषी बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य को शुरू में टेस्‍ट किट नहीं दी गई थीं साथ ही आईसीएमआर पर दोषपूर्ण किटों की आपूर्ति करने का आरोप भी लगाया था.

share & View comments