कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हुई हिंसा की हालिया घटना की सोमवार को आलोचना की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने यह जानकारी दी।
बोस ने बनर्जी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देने को भी कहा।
बेलडांगा में एक अस्थायी गेट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर शनिवार को दो समूहों के लोगों में झड़प हो गई, जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी।
झड़प में कथित रूप से शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.