कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों को ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना से प्रेरणा लेने को कहा।
‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है।
राजभवन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार बोस ने कहा, ‘‘यह ‘गुड फ्राइडे’ आपके लिए शांति, खुशी और जीवन में नयापन लेकर आए। ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना आपको प्रेरणा दे।’’
बोस ने बाइबिल के कुछ संदर्भों का उल्लेख किया और इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘ईसा मसीह का सूली पर चढ़ना क्षमा, मुक्ति और मानवता के लिए उनके शाश्वत प्रेम को दिखाता है।’’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुड फ्राइडे बलिदान को याद करने का दिन है। मेरे सभी ईसाई भाइयों और बहनों का दिन मंगलमय हो।’’
भाषा
खारी मनीषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.