scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशअनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे हल करने को नये उपाय लागू करने की तैयारी में प. बंगाल सरकार

अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे हल करने को नये उपाय लागू करने की तैयारी में प. बंगाल सरकार

Text Size:

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार अनुसूचित जाति (एससी) प्रमाण पत्र जारी करने से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने के लिए नये उपाय लागू करने की तैयारी में है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी।

यह निर्णय राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद की एक बैठक में लिया गया।

राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एक बड़ा मुद्दा तब सामने आता है जब अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति अपने माता-पिता का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ होते हैं।

भाषा

शुभम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments