कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके में खाली पड़े दो मंजिला मकान में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हाजरा क्रॉसिंग के पास खाली पड़े एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दमकल कर्मी और स्थानीय भवानीपुर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान कई साल से खाली पड़ा था।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि घटना आकस्मिक थी या किसी साजिश का नतीजा।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.