scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल : चार नगर निगमों में चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, अपराह्न तीन बजे तक 60 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल : चार नगर निगमों में चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, अपराह्न तीन बजे तक 60 प्रतिशत मतदान

Text Size:

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए शनिवार अपराह्न एक बजे तक 60.64 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ। पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे।’’

उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक बिधाननगर में 62.64 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा सिलीगुड़ी, आसनसोल और चंदननगर में क्रमश: 61.67, 61.44 और 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने उत्तर बंगाल के इन शहरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों सुभाशीष दास और बिस्वजीत मंडल को मतदान केंद्रों के बाहर समस्या पैदा करने में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि बिधाननगर के दो और सिलीगुड़ी के एक वार्ड में मतदाताओं की कतार में बाहरी लोग खड़े पाए गए। आसनसोल निकाय क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा कि आयोग को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है हालांकि, एसईसी इसकी जांच कर रहा है।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल पर, बिधाननगर नगर निगम इलाके में बाहर से लोगों को लाकर “फर्जी मतदान” कराने का आरोप लगाया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमुरिया इलाके में एक बूथ के बाहर माकपा के पोलिंग एजेंट पर हमला किया।

सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप को आधारहीन बताया है। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने दावा किया कि उनके चुनाव एजेंट को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बूथ पर जाने से रोका हालांकि, तृणमूल ने इसका खंडन किया।

एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चंदननगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

वाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments