कोलकाता, सात मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों से अपील की कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नौ मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दें।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के बाद बनर्जी ने यह अनुरोध किया।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से मेरी अपील है कि वे वर्तमान स्थिति को देखते हुए निर्धारित तिथि से सात दिन पहले यानी रवींद्र जयंती (9 मई) के दिन से ही (ग्रीष्मकालीन) अवकाश घोषित कर दें।’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह उन सभी (निजी) स्कूलों के प्रबंधन से अनुरोध है, जिन्होंने अभी तक अवकाश घोषित नहीं किया है।’’
पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के कारण राज्य द्वारा संचालित और राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों ने 30 अप्रैल से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। परंपरागत रूप से, राज्य भर के अधिकतर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां नौ मई के आसपास शुरू होती हैं।
एक प्रसिद्ध निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमारे पूर्व निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, हमारा अंतिम कार्य दिवस कल (बृहस्पतिवार) होगा। हम जून के मध्य तक कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।’’
भाषा
शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.