scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशभवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं CM ममता बनर्जी

भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं CM ममता बनर्जी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मौजूदा विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफा देने के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मौजूदा विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफा देने के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं.

पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय शुक्रवार को भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने को तैयार हैं और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार का सामना करने वाली बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिये छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी.

चट्टोपाध्याय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है और वह इसका पालन करेंगे.

कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘मैं आज भवानीपुर सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह मेरा और पार्टी का निर्णय है. मैं प्रसन्नतापूर्वक इसका पालन कर रहा हूं.’

सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments