scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशकेंद्र के आरोपों पर ममता का पलटवार- वे खुद नहीं तय कर पा रहे कि लॉकडाउन लागू करना है या खोलनी हैं दुकानें

केंद्र के आरोपों पर ममता का पलटवार- वे खुद नहीं तय कर पा रहे कि लॉकडाउन लागू करना है या खोलनी हैं दुकानें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोहल्ले की दुकानें खोलने के गृह मंत्रालय के आदेश पर कहा कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है. 

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर  भाजपा जहां लगातार ममती बनर्जी पर हमलावर है वहीं पश्चिम बंगाल सरकार लगातार पलटवार कर रही है. ममता ने कहा कि केंद्र सरकार में कोई स्पष्टता नहीं है. वह एक ओर लॉकडाउन लागू करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर दुकानें फिर से खोलने के लिये आदेश जारी कर रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोहल्ले की दुकानें खोलने के गृह मंत्रालय के आदेश पर कहा कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है.

टीएमसी का कहना है कि मोदी सरकार बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने में लगी है.

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने एक निर्णय लिया है कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने का प्रावधान है, तो व्यक्ति खुद को क्वारंटाइन कर सकता है. लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता, सरकार की अपनी सीमाएं है.

वहीं पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 47 नए कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अभी कुल सक्रिय मामले 504 हैं.

इससे पहले ममता बनर्जी ने दो ट्वीट की श्रृंखला में कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कोटा में फंसे बंगाल के छात्रों को जल्दी वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि वह इसे खुद देख रही हैं. लोगों की मदद में कोई कसर बाकी नहीं लगाएंगी.

share & View comments