scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्रिसमस आशा, प्रेम और एकजुटता का पर्व है। उन्होंने लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

बनर्जी ने कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में ‘कैथेड्रल ऑफ मोस्ट होली रोजरी’ में मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि क्रिसमस सभी गिले-शिकवे को दूर कर लोगों को एकता और भाईचारे की भावना से जोड़ता है।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘क्रिसमस आशा, प्रेम और एकजुटता का पर्व है। इस दौरान सभी गिले-शिकवे मिट जाते हैं और हम एकता और भाईचारे की भावना के साथ पर्व को मनाने के लिए एक साथ आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दूसरे को माफ करने, खुशियां बांटने और खुद को यह याद दिलाने का दिन है कि छोटी सी मदद से किसी की दुनिया को रोशन किया जा सकता है। तो आइए, हम उन लोगों के साथ इस दिन का जश्न मनाएं जो अकेले हैं और खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं। क्रिसमस की खुशी को हर कोने में पहुंचाएं। आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!’’

बनर्जी के साथ कलकत्ता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और शहर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी थे।

भाषा

खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments