scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव गोपालिका का कार्यकाल तीन माह बढ़ा

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव गोपालिका का कार्यकाल तीन माह बढ़ा

Text Size:

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका को तीन माह का सेवा विस्तार मिल गया है। ऐसे में वह अगस्त तक इस पद पर बने रहेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गोपालिका की सेवानिवृत्ति शुक्रवार को होनी थी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की मंजूरी के बाद अब वह 31 अगस्त तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘गोपालिका 31 अगस्त तक राज्य के मुख्य सचिव रहेंगे। उनका कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है।’’

एच. के. द्विवेदी के 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होने के बाद गोपालिका ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव का पद संभाला था। इससे पहले वह राज्य के गृह सचिव रह चुके हैं।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments