कोलकाता, 21 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनके शासन में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
भाजपा की राज्य इकाई आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की घटना के विरोध में पांच दिवसीय प्रदर्शन कर रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से लगभग आधा किलोमीटर दूर श्यामबाजार स्थित प्रदर्शन स्थल पर संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री को यथाशीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए।”
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भाजपा की राज्य इकाई को इस घटना के विरोध में पांच दिनों तक प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी।
राज्य सरकार ने आग्रह किया था कि प्रदर्शन की केवल एक दिन के लिए अनुमति दी जाए, क्योंकि पांच दिन का धरना जनता के लिए असुविधा का कारण बन सकता है।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.