scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल : 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न मनाने के लिए भाजपा ने कोलकाता में निकाली तिरंगा यात्रा

पश्चिम बंगाल : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जश्न मनाने के लिए भाजपा ने कोलकाता में निकाली तिरंगा यात्रा

Text Size:

कोलकाता, 16 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान के सम्मान में शुक्रवार को कोलकाता में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली।

भाजपा नेताओं, स्थानीय निवासियों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों तथा राष्ट्रीय ध्वज लहराती महिलाओं सहित हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा कोलकाता के शैक्षिक और बौद्धिक केंद्र के रूप में लोकप्रिय ‘कॉलेज स्क्वायर’ से शुरू हुई और इसका समापन प्रतिष्ठित श्यामबाजार क्रॉसिंग पर हुआ।

कई मीटर लंबा विशाल तिरंगा थामे प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम’ जैसे नारे लगाए।

तिरंगा यात्रा के सेंट्रल एवेन्यू से गुजरने के दौरान, ढोल की थाप, शंखनाद और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस की सराहना करते गीतों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

यात्रा में भाग लेने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सिर्फ देशभक्ति का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि भारत के सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता का संदेश भी है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक स्पष्टता का एक शानदार उदाहरण है। आज पश्चिम बंगाल के नागरिक एक स्वर में हमारे वीर जवानों को सलाम करने के लिए एकत्र हुए हैं।’’

रैली में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह आयोजन पश्चिम बंगाल में नयी चेतना को दर्शाता है।

मजूमदार ने कहा, ‘‘कोलकाता की सड़कें आज राष्ट्रवाद से गूंज रही हैं। लोगों ने साफ कर दिया है कि जब बात देश के सम्मान की हो तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर का संदेश साफ और जोरदार था: भारत आतंकी खतरों का निर्णायक तरीके से जवाब देगा।’’

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने का बदला लेने के लिए सात मई को ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments