scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय अस्पताल में भर्ती

Text Size:

कोलकाता, 14 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय को बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके गंगोपाध्याय (63) का अस्पताल के सीसीयू में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सांसद को थोड़ी बेचैनी महसूस हुई और उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए जांच की जा रही हैं। उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है।’’

गंगोपाध्याय ने पिछले साल मार्च में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने 2024 के आम चुनावों में पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।

भाषा रंजन सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments