scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल : अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद पिछले तीन साल से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश के लालमोनिरहाट का मूल निवासी अरुण कांति रॉय लगभग तीन साल पहले भारत में घुस आया था और दार्जिलिंग जिले के खारीबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गौरीसिंह गांव में अवैध रूप से रह रहा था।

अरुण रॉय ने अपनी नागरिकता छिपाने के लिए एक नया नाम अपनाया और अर्घ्य बर्मन नाम से आधार कार्ड तथा पैन कार्ड सहित कई भारतीय दस्तावेज हासिल करने में कामयाब रहा।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को गांव में छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अरुण ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसके पास से उस देश का पहचान पत्र भी बरामद हुआ है।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments