scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल विधानसभा: भाजपा विधायकों ने किया बहिर्गमन

पश्चिम बंगाल विधानसभा: भाजपा विधायकों ने किया बहिर्गमन

Text Size:

कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो विधायकों की कथित टिप्पणियों पर चर्चा के अनुरोध को अध्यक्ष द्वारा खारिज किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया।

भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का विरोध करते हुए भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया और नारेबाजी की। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।

विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में घोष ने कहा कि उन्होंने टीएमसी के दो सदस्यों – हुमायूं कबीर और सिद्दीकउल्ला चौधरी – से आग्रह किया है कि वे या तो अधिकारी के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लें या अध्यक्ष की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करें।

भाषा यासिर मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments