कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल ने दो और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों तथा सीएनजी से चलने वाले वाहनों की सभी श्रेणियों के लिए एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक पंजीकरण शुल्क, मोटर वाहन और अतिरिक्त करों में छूट की शुक्रवार को घोषणा की।
एक सरकारी अधिकारी ने यहां बताया कि इससे हरित ऊर्जा से संचालित वाहनों की कई श्रेणियों की कीमतें कम होगी।
परिवहन विभाग के सचिव राजेश सिन्हा द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि एक अप्रैल 2022 से 25 मई को अधिसूचना जारी होने की तारीख तक पंजीकृत वाहनों के लिए कर वैधता के विस्तार के रूप में वित्तीय लाभ उन दिनों के लिए दिया जाएगा, जिसके लिए एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है, ‘‘बैटरी से संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश तथा कार्बन फुटप्रिंट तथा पेट्रोल/डीजल पर निर्भरता में कमी को बढ़ावा के लिए किसी तरह की वित्तीय राहत/छूट देना आवश्यक समझा गया है।’’
उद्योग विशेषज्ञों ने बताया कि पंजीकरण शुल्क और मोटर वाहन कर में छूट स्वच्छ ऊर्जा से संचालित वाहनों के लिए बढ़ी मांग को बढ़ावा देने के तौर पर काम करेगी।
भाषा गोला उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.