कोलकाता, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जल जीवन मिशन के केवल 19 प्रतिशत लक्षित कवरेज को हासिल किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य कार्यक्रम का नाम बदलने का कोई प्रयास करते हैं तो केंद्र सरकार योजना के तहत धन जारी करना बंद कर देगी।
शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के जल जीवन मिशन में खराब प्रदर्शन के पीछे कारण राजनीति के बजाय जनता को स्वच्छ जल की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता की कमी है।
जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक में शामिल होने आये केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार ने केवल 19 प्रतिशत लक्षित कवरेज हासिल किया है जबकि राष्ट्रीय औसत 48 प्रतिशत है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार उसे आवंटित धन का इस्तेमाल नहीं कर सकी है।
शेखावत ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार ने चालू वित्त वर्ष में उसे आवंटित 2160 करोड़ रुपये में से केवल 1060 करोड़ रुपये का उपयोग किया है। पिछले सालों में भी राज्य धन का इस्तेमाल नहीं कर पाया। यह कहना सही नहीं है कि केंद्र धन नहीं देता।’’
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.