scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशहम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे — पहलगाम हमले के आतंकवादियों को मोदी की चेतावनी, दुनिया को संदेश

हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे — पहलगाम हमले के आतंकवादियों को मोदी की चेतावनी, दुनिया को संदेश

बिहार के मधुबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने एक दुर्लभ कदम उठाते हुए अंग्रेज़ी में एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सज़ा देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के दो दिन बाद पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए गुरुवार को कहा कि भारत एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सज़ा देगा.

चुनावी राज्य बिहार के मधुबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और “जो लोग साजिश का हिस्सा थे” उन्हें “कल्पना से भी बड़ी सज़ा दी जाएगी”.

भारत के इरादे के बारे में दुनिया को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने अंग्रेज़ी में कहा, विल परस्यू देम टू एंड्स ऑफ द अर्थ. इंडियाज स्पिरिट विल नेवर बी ब्रॉकन बाई टेररिज्म…“मित्रो, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सज़ा देगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे.”

कश्मीर घाटी में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए. केंद्र ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

इस बात पर जोर देते हुए कि आतंकवाद से भारत की भावना कभी नहीं टूटेगी, प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को सज़ा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा.

मधुबनी में जनता द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, “न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.”

मोदी ने कहा कि “पूरा देश इसके लिए दृढ़संकल्पित है” और उन्होंने उन देशों और नेताओं का आभार व्यक्त किया, जो इस मुश्किल समय में भारत के साथ खड़े रहे. “मानवता में यकीन रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है.”

प्रधानमंत्री ने देश की एकता पर भी जोर देते हुए कहा, “इस संकल्प में पूरा देश एक है. मानवता में यकीन रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है.”

उन्होंने कहा, “आज उनकी (पहलगाम पीड़ितों की) मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है. हमारा गुस्सा एक जैसा है. यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.”

उन्होंने कहा, “साथियों,पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे देशवासी शोक में हैं. पूरा देश सभी पीड़ित परिवारों के साथ उनके दुख में खड़ा है. जिन पीड़ितों का इलाज चल रहा है, उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है.”

पीएम ने कहा, “साथियों, इस आतंकवादी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवन साथी खोया है.”

पीड़ितों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मारे गए लोग भारत के विभिन्न हिस्सों से थे, चाहे बंगाल हो, कर्नाटक हो, महाराष्ट्र हो, गुजरात हो, ओडिशा हो या बिहार हो.”

अपनी सरकार की मंशा दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी…सजा मिलकर रहेगी.”

उन्होंने कहा, “अब आतंकियों की बची खुची ज़मीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘मिनी स्विटजरलैंड’ बैसरन में पर्यटकों की कमी, आतंक ने ज़िंदगी और आजीविका दोनों को उजाड़ा


 

share & View comments