scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का जीवन स्तर सुधारा: केंद्रीय मंत्री मुरुगन

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का जीवन स्तर सुधारा: केंद्रीय मंत्री मुरुगन

Text Size:

चेन्नई, 31 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की जन हितैषी पहल खासकर सामाजिक कल्याण पर जोर देने से लोगों की दुश्वारियां खत्म हुईं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया। यह बात केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने मंगलवार को कही।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार की योजनाओं से कई तरह के लाभ मिल रहे हैं और इसने गरीबों, रैयतों और अन्य वर्गों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

केंद्र में भाजपा नीत सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘वे दिन लद गए जब लोगों को रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब केवल एक एसएमएस भेजकर कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है।’’

मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में लगभग 32 लाख परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस के कनेक्शन प्रदान किये जाते हैं।

मुरुगन ने कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन के तहत 1.27 करोड़ पेयजल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। यहां किसान सभा का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी की। उन्होंने कहा कि इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में शीत भंडारण गृह , मत्स्य प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना और गहरे समुद्र में मत्स्यपालन से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। मुरुगन ने कहा कि चेन्नई में मछली पकड़ने के पांच बंदरगाहों का जल्द आधुनिकीकरण किया जाएगा।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments