scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेश‘धरती पर स्वागत है’, CM योगी ने शुभांशु शुक्ला और Ax-4 टीम को मिशन की सफलता पर दी बधाई

‘धरती पर स्वागत है’, CM योगी ने शुभांशु शुक्ला और Ax-4 टीम को मिशन की सफलता पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस उपलब्धि को भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया और टीम के साहस तथा विज्ञान के प्रति समर्पण की सराहना की.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन-4 को सफलतापूर्वक पूरा करने और सुरक्षित रूप से धरती पर लौटने के लिए बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस उपलब्धि को भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया और टीम के साहस तथा विज्ञान के प्रति समर्पण की सराहना की.

उन्होंने लिखा, “Welcome back to Earth! ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है. भारत आपके स्वागत को उत्सुक है.”

स्पेसएक्स का ड्रैगन यान ‘ग्रेस’ मंगलवार को कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक लैंड हुआ, जिससे Axiom-4 (Ax-4) मिशन के चारों अंतरिक्ष यात्री — जिनमें भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं — सुरक्षित लौट आए। शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बने हैं.

स्पेसएक्स ने X पर पुष्टि करते हुए लिखा: “ड्रैगन का स्प्लैशडाउन कन्फर्म हुआ — धरती पर स्वागत है @AstroPeggy, Shux, @astro_slawosz और Tibi!”

स्पेसएक्स ने यह भी बताया कि ‘ग्रेस’ यान की नोज़कोन को रीएंट्री के लिए बंद और सुरक्षित कर लिया गया था और डीऑर्बिट बर्न के बाद ट्रंक को अलग कर दिया गया.

इस मिशन की कुल अवधि लगभग 19 दिन रही और यह भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ.

Ax-4 मिशन की टीम में कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला (ISRO), प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट स्लावोश उज़नस्की-विस्निएव्स्की (पोलैंड, ESA), हंगेरियन एस्ट्रोनॉट तिबोर कापू (HUNOR) शामिल Ls.

इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्री 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगों और 20 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल रहे.

NASA ने जानकारी दी कि स्पेसएक्स ड्रैगन यान ने 15 जुलाई को शाम 4:45 बजे IST पर ISS से अनडॉक किया और इसके बाद यह मिशन के अंतिम चरण में प्रवेश कर गया.

Axiom Space ने एक्स पर लाइव सेशन में बताया कि Ax-4 मिशन निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष यात्राओं की दिशा में एक बड़ी छलांग है, जो विज्ञान, अनुसंधान और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देता है.


यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला ने भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया : राजनाथ सिंह


 

share & View comments