scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश‘भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है, सुनेंगे तो अच्छा लगेगा’, ट्रायल उद्घाटन समारोह के दौरान बोले CM शिवराज

‘भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है, सुनेंगे तो अच्छा लगेगा’, ट्रायल उद्घाटन समारोह के दौरान बोले CM शिवराज

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भोपाल मेट्रो ट्रायल रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में मेट्रो आरंभ होने के साथ ही हमारा तांगे वाला भोपाल अब मेट्रो रेल वाला भोपाल हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, “आज का दिन भोपाल के सार्वजनिक परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ. आज सुभाष नगर स्टेशन पर भोपाल मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सम्पन्न हुआ.” स्मार्ट सिटी पार्क में अगस्त में मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन एवं अनावरण किया गया था. एक महीने बाद आज भोपाल मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भोपाल मेट्रो ट्रायल रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में मेट्रो आरंभ होने के साथ ही हमारा तांगे वाला भोपाल अब मेट्रो रेल वाला भोपाल हो गया है. उन्होंने कहा, “मेट्रो रेल भोपाल में परिवहन की नई क्रांति लाएगी, और विकास पथ पर भोपाल तीव्रगति से दौड़ेगा.”

उन्होंने कहा, “इंदौर के बाद आज भोपाल में नई परिवहन क्रांति का सूत्रपात हो रहा है. जिस राज्य को सड़कों के गड्ढों के लिए जाना जाता था, वहां एक सप्ताह में दो-दो शहरों में मेट्रो का ट्रायल रन हुआ है.”

इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा पूरे विधि विधान से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और वातानुकूलित मेट्रो कोच का अंदर से अवलोकन किया. मेट्रो विशेषताओं को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल से आस-पास के क्षेत्र तथा जारी निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन भी किया.

रानी कमलापति स्टेशन पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, “हमने कम समय और तय समय-सीमा से पहले यह सब कर दिखाया है. यह मेट्रो टीम के साथियों, इंजीनियर और वर्कर्स की मेहनत एवं प्रयासों का परिणाम है कि विपरीत परिस्थितियों में पूरी गुणवत्ता से प्रोजेक्ट को धरातल पर समय पर उतारा है.”

भोपाल मेट्रो के पहले कॉरिडोर में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक के पांच किलोमीटर लंबे मेट्रो के भाग में 5 स्टेशन बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मेट्रो स्टाफ की परियोजना के प्रति प्रतिबद्धता है ओर प्रोजेक्ट की गति को देख और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्राइऑरटी कॉरिडोर को आगामी वर्ष में पैसेंजर संचालन शुरू कर दिया जाएगा.”

कार्यक्रम में भोपाल मेट्रो के निर्माण, उसमें दी जाने वाली सुविधाओं और सुरक्षा के प्रावधानों पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही साथ सुभाष नगर स्टेशन पर मेट्रो की यात्रा को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई जो की अपने आप में आकर्षण का केंद्र रही. प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मेट्रो ट्रेन की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की.

मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, श्री विष्णु खत्री, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह, एमपी मेट्रो के निदेशक सिविल श्री अजय शर्मा, निदेशक सिस्टम श्री शोभित टंडन एवं मेट्रो के अधिकारी, कन्सल्टन्ट, इंजीनियर आदि उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: उम्मीद के मुताबिक ही आंकड़े मिले हैं— बिहार की राजनीति जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आने से कितना बदलेगी


 

share & View comments