scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के कल्याण शहर में स्वागत द्वार ढहा, ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र के कल्याण शहर में स्वागत द्वार ढहा, ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

ठाणे, 29 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) द्वारा बनाया गया एक स्वागत द्वार ढह गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस सिलसिले में परियोजना से जुड़े ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कल्याण (पूर्व) शहर के चक्की नाका पर बनाया गया यह स्वागत द्वार 27 अगस्त को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे ढह गया।

इस हादसे के बाद केडीएमसी के अधिकारियों ने ठेकेदार बॉबी कांबले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को ठेकेदार के खिलाफ महाराष्ट्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 1995 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments