नई दिल्ली: पिछले हफ्ते जब भारत ने एक अरब कोविड टीकों के मील के पत्थर को छुआ, उसके अगले ही दिन राष्ट्र के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्क का इस्तेमाल जारी रखने के बारे में संदेश दिया.
उन्होंने कहा था, ‘मेरा निवेदन है कि हमें अपने त्योहार पूरी सावधानी के साथ मनाने हैं. और जहां तक मास्क का सवाल है, अब डिज़ाइनर मास्क भी आ गए हैं, तो हमें मास्क उसी तरह पहनने हैं, जैसे हम बाहर निकलते समय जूते पहनते हैं’.
लेकिन पीएम के कहने के बावजूद, उनके भाषण से पहले और बाद में बेशुमार मौके आए, जब दिल्ली और दूसरी जगहों पर उनकी अपनी सरकार के मंत्रियों ने मास्क लगाए बिना बाहर निकलकर फोटो खिंचाए हैं. दिप्रिंट ने ऐसे 10 मौकों का संकलन किया है.
लिस्ट में उन अवसरों को शामिल नहीं किया गया, जब मंत्री कोई संबोधन कर रहे हों, औपचारिक दीपक जला रहे हों या किसी विदेशी गणमान्य अतिथि से मिल रहे हों. इसमें एक व्यक्ति को एक बार ही दिखाया गया है, भले ही उसे कितनी ही बार बिना मास्क के लोगों के बीच देखा गया हो.
मसलन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शायद ही कभी बिना मास्क के देखा गया है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह कभी मास्क के साथ नज़र नहीं आते लेकिन वो सूची में एक ही बार आते हैं.
शीर्ष तीन संवैधानिक पदों को भी सूची से बाहर रखा गया है- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री.
एक सरकारी प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी मंत्री बहुत ध्यान रखते हैं कि लोगों के बीच में मास्क लगाए रखें. लेकिन जार्वजनिक जीवन में कभी-कभी ऐसी मजबूरियां सामने आ सकती हैं, जब उनके पास थोड़ी देर के लिए मास्क हटाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता.
यह भी पढ़ें: डोर-टू-डोर कैंपेन में सरकार 48 जिलों को टार्गेट करेगी जहां पहली खुराक की कवरेज 50% से कम है
राजनाथ सिंह, 25 अक्टूबर
25 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में राजदूतों की एक गोल मेज़ में शरीक हुए. सिंह की ओर से ट्वीट किए गए फोटोग्राफ्स में, वो अकेले व्यक्ति थे जो पुरुषों और महिलाओं से पूरे कमरे में, जिसमें कुछ लोग वर्दी में भी थे, बिना मास्क लगाए नज़र आ रहे थे. बैठक के दौरान सिंह ने विदेशी रक्षा कंपनियों को एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया, जो अगले साल गुजरात के गांधी नगर में लगने जा रही है.
Had an amazing interaction with the Ambassadors of several countries at the Ambassadors’ Round Table in New Delhi.
Invited the foreign defence companies to participate in Asia’s largest defence exhibition in Gandhinagar, Gujarat to be held next year.https://t.co/BBWMwlNO3z pic.twitter.com/9riol39y4Z
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 25, 2021
अमित शाह, 24 अक्टूबर
गृह मंत्री अमित शाह के हालिया कश्मीर दौरे में, उन्हें घाटी में वर्दी धारियों तथा सिविलियंस के साथ बहुत करीब से बातचीत करते देखा गया. श्रीनगर में एक सार्वजनिक संबोधन से पहले शाह ने अपनी बुलेटप्रूफ शील्ड भी निकाल दी. लेकिन सिर्फ यही चीज नहीं है जो उन्होंने हटाई. बीएसएफ बंकर में पूरे समय, खीर भवानी मंदिर में माथा टेकने और विभिन्न नागरिक समूहों से बातचीत के दौरान शाह और एलजी मनोज सिन्हा दोनों बिना मास्क के थे, हालांकि उनके आसपास ज्यादातर अधिकारियों ने मास्क लगाए हुए थे.
डॉ एल मुरुगन, 22 अक्टूबर
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी तथा सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने 22 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वाईएसआर हेल्थ क्लीनिक का दौरा किया. कई आधिकारिक फोटोग्राफ्स में मुरुगन बिना मास्क के हैं और उनके आसपास भीड़ लगाए लोग भी मास्क नहीं लगाए हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 20 अक्टूबर को उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के रामपुर में बाढ़-प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वो राहत शिविरों में गए और बाढ़-प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की. उनके कार्यालय तथा पीआईबी की ओर से जारी तस्वीरों में उन्हें बिना मास्क पहने राफ्ट की सवारी करते देखा जा सकता है, जहां उनके साथ एक दूसरा व्यक्ति भी बिना मास्क के था.
डॉ जितेंद्र सिंह, 20 अक्टूबर
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने 20 अक्टूबर को एक विशेष अभियान की समीक्षा की, जो 2 अक्टूबर को उनके आधीन नौ विभागों/मंत्रालयों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया था. पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी तस्वीरों में वो सिर्फ उन दो लोगों में हैं, जो सिविल सर्वेंट्स से भरे एक कमरे में बिना मास्क के दिख रहे हैं.
Union Minister @DrJitendraSingh reviews the progress of special campaign launched on 2nd October for disposal of pendency in Government of India
Read: https://t.co/N8buBvqqiE pic.twitter.com/jlmoDIPZax
— PIB India (@PIB_India) October 20, 2021
राजीव चंद्रशेखर, 18 अक्टूबर
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 18 अक्टूबर को सीडैक सेंटर बेंगलुरू का दौरा किया, जहां उन्होंने एक सिंगल बोर्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म- इंडस (इनोवेशन डेवलपमेंट अपस्किलिंग) आईओटी को लॉन्च किया. पीआईबी की ओर से जारी तस्वीरों में चंद्रशेखर कॉन्फ्रेंस रूम में उन गिने-चुने लोगों में दिख रहे थे, जो बिना मास्क के थे.
दर्शना विक्रम जरदोश, 18 अक्टूबर
हैंडलूम्स एक्सपर्ट कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने 18 अक्टूबर को कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश से उनके ऑफिस में मुलाकात की. मीटिंग के अधिकारिक फोटो में केवल एक व्यक्ति मास्क पहने हुए है, वो व्यक्ति मंत्री नहीं है.
मंसुख मंडाविया और हरदीप पुरी, 16 अक्टूबर
16 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने भारत के टीकाकरण अभियान पर एक ऑडियो-विज़ुअल गीत लॉन्च किया. आयोजन के फोटो में केवल एक व्यक्ति मास्क पहने हुए है, जबकि दोनों में से कोई मंत्री मास्क नहीं लगाए है. दिलचस्प बात ये है कि मंडाविया का मंत्रालय लगातार संदेश दे रहा है कि कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए हर समय मास्क लगाए रखना बेहद जरूरी है.
देवूसिंह चौहान, 14 अक्टूबर
संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान 14 नवंबर को टेलीकॉम तथा नेटवर्किंग उत्पादों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के लॉन्च पर मौजूद थे. पीआईबी की ओर से जारी आयोजन की अधिकारिक तस्वीरों में मंत्री तथा दूसरे बहुत से लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं.
अनुराग ठाकुर, 12 अक्टूबर
केंद्रीय सूचना व प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 12 अक्टूबर को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की. जारी की गईं तस्वीरों में दोनों ने मास्क नहीं लगाए थे.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: मन्नत पूरी: मुंबई की जेल में 22 दिन रहने के बाद रिहा हुए आर्यन खान, बेटे को लेने खुद पहुंचे थे शाहरूख खान