डिब्रूगढ़(असम), एक जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि इस साल के शुरू में राज्य में बड़े पैमाने पर बिहू नृत्य का आयोजन करने और उसके ‘रिकॉर्ड बुक’ में दर्ज होने के बाद वह अब उससे भी बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय राजधानी में इसके आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार द्वारा नृत्य की इस विधा को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की वजह से जल्द ही बिहू देश में लोकप्रिय नृत्य विधा होगी।
शर्मा विशाल बिहू नृत्य प्रस्तुति में डिब्रूगढ़ से शामिल हुए कलाकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को गुवाहाटी के सरुसजाई खेल परिसर में आयोजित बिहू नृत्य में 11,000 से अधिक नृत्यांगनाओं और ढोल वादकों ने हिस्सा लिया और उन्हें मान्यता देने के लिए शुक्रवार से दो दिनों तक राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें विभिन्न मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
गुवाहाटी में आयोजित बिहू नृत्य ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, पहला एक ही स्थान पर सबसे बड़ा बिहू नृत्य का आयोजन। दूसरा, एक ही स्थान पर सबसे बड़ा ‘ढोल’ (पारंपरिक ताल निर्देश) वादन।
शर्मा ने कहा कि सरकार दिल्ली में बिहू नृत्य का आयोजन करेगी जिसमें 25 हजार ‘बिहू’ और ‘बिहूवती’ (ढोल वादक और नृत्यांगना) हिस्सा लेंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.