scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे’, जनसंवाद कार्यक्रम में बोले MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

‘प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे’, जनसंवाद कार्यक्रम में बोले MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही मोहन यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वो लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पांढुर्ना जिले में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान किया.

अपने संबोधन में सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किया जाएगा. हम प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे. जनता के हित में लगातार कार्य किए जायेंगे.” मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि पहली बार आप सभी के बीच संवाद करने आया हूं. यह सिर्फ एक शुरुआत है, मैं लगातार आपके बीच जाकर संवाद करता रहूंगा. 

उन्होंने आगे कहा कि संवाद के इस सिलसिले को जनसंवाद का नाम दिया गया है. इसमें जनता से बात करके, जनता की कठिनाइयों को समझ कर हर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा.

‘प्रदेश की जनता के साथ भाई-बहन का नाता’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “प्रदेश की जनता के साथ हमारा भाई-बहन का नाता है. इस नाते आप सभी के बीच लगातार आता रहूंगा. आप सभी से बात कर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा. जो छोटे, नवीन और पिछड़े जिले हैं, उनकी क्षेत्रानुसार स्थानीय कठिनाइयां है. इन कठिनाइयों को मौके पर जाकर समझना और समाधान करना जरूरी है. जिला बनने के बाद जिले की स्थानीय परेशानियों को दूर कर उसका विकास करना राज्य शासन का दायित्व है.”

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा, “शासकीय अमले का कर्तव्य है कि मुस्तैदी से अपना कार्य करें. जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन के निर्देशों का पालन करें. अपने कर्तव्यों के पालन के साथ ही जनता के प्रति संवेदनशील रहें. जनता के हित में लगातार कार्य करते रहें.”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पांढुर्णा के पाथई और कोडिया ग्राम के निवासियों से संवाद किया. ग्राम पाथई के निवासी किसान राहुल कुमार से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करते हुए सभी कृषकों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा, “प्राकृतिक खेती से खेती की लागत में कमी आती है और उसके अनुपात में फसल की कीमत अधिक मिलती है. जमीन की उर्वरता बनी रहती है.” किसान राहुल ने बताया कि उनके पास 10 एकड़ जमीन है. जिसमें वो पूरी तरह प्राकृतिक खेती करते है.


यह भी पढ़ें: मराठा कोटा पर चर्चा के लिए शिंदे बुलाएंगे विशेष सत्र, पाटिल ने विरोध प्रदर्शन फिर शुरू करने की दी धमकी


 

share & View comments