scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशहरियाणा में ‘दर्द के दशक’ का अंत करेंगे: राहुल

हरियाणा में ‘दर्द के दशक’ का अंत करेंगे: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार राज्य में ‘दर्द के दशक’ का अंत करेगी।

कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें किसानों के कल्याण के लिए एक आयोग के गठन, शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए 2 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन समेत कई वादे किए गए हैं।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा ने एक दशक में हरियाणा से उसकी समृद्धि, उसके सपने और शक्ति छीन ली। अग्निवीर से देशभक्त युवाओं की आकांक्षाएं छीन ली, बेरोज़गारी से परिवारों की हंसी छीन ली और महंगाई से महिलाओं की आत्मनिर्भरता।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने काले कानून ला कर किसानों का हक़ तक छीन लेने का प्रयास किया, तो नोटबंदी और गलत जीएसटी से लाखों छोटे व्यापारियों का मुनाफा छीन लिया। अपने चुने हुए ‘मित्रों’ को फायदा पहुंचाने के लिए हरियाणा का आत्मसम्मान तक छीन लिया।’’

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस की आने वाली सरकार ‘दर्द के दशक’ का अंत करेगी – हर हरियाणा वासी की उम्मीदों, आकांक्षाओं और ख्वाबों को पूरा करना हमारा संकल्प है।’’

उन्होंने कहा कि बचत से ले कर सेहत, अधिकारों की रक्षा से सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार की बहार, हंसता खेलता हर परिवार, ये कांग्रेस की गारंटी है।

भाषा हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments