नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष की जिम्मेदारी निभाती रहेगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया। लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए।’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी।’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस बार सिर्फ दो विधानसभा सीट जीत सकी है और उसे करीब 2.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए है। यह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अब तक सबसे खराब प्रदर्शन है।
भाषा हक
हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.