scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशजरूरतमंदों के आवास, बीमारों के उपचार की करेंगे व्यवस्था : योगी आदित्यनाथ

जरूरतमंदों के आवास, बीमारों के उपचार की करेंगे व्यवस्था : योगी आदित्यनाथ

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार जरूरतमंदों के आवास और बीमारों के लिए उपचार की व्यवस्था करेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बृहस्पतिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को आवास दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों से मुलाकात की।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में मुख्यमंत्री खुद लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना।

इसके बाद उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया।

जनता दर्शन में एक महिला ने अपने पति की बीमारी में इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई, इस पर मुख्यमंत्री ने महिला को आश्वस्त किया कि वह अपने पति का इलाज कराए, पैसे की व्यवस्था विवेकाधीन कोष से करा दी जाएगी।

भाषा आनन्द सुरभि जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments