scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशहमारे पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है: पेगासस विवाद पर विदेश मंत्रालय

हमारे पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है: पेगासस विवाद पर विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पास पेगासस स्पाईवेयर विवाद से संबंधित कोई जानकारी नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘जिस कथित मामले का संदर्भ दिया गया है, उसकी जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक समिति द्वारा की जा रही है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।’’

वह ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक हालिया रिपोर्ट पर सवालों के जवाब दे रहे थे। अमेरिकी समाचार पत्र ने अपनी एक खबर में दावा किया था कि 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी।

उच्चतम न्यायालय ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारतीय नागरिकों की कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए पिछले साल अक्टूबर में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था। कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments