इंफाल, 11 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक कर शनिवार को दिल्ली से लौटे मणिपुर भाजपा के तीन विधायकों ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि राज्य में जल्द ही एक लोकप्रिय सरकार बनेगी।
भाजपा विधायक करम श्याम ने इंफाल हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि राजधानी प्रवास के दौरान उन्होंने भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की।
मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है।
श्याम ने कहा, ‘‘हमें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही एक लोकप्रिय सरकार बनेगी। सरकार गठन के लिए कोई तय समय नहीं दी गई है, लेकिन यह नवंबर तक हो सकता है।’’
एक अन्य भाजपा विधायक डॉ. सपम रंजन ने कहा कि वे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए आश्वासन को लेकर आशावादी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष टीएच सत्यब्रत सहित कम से कम 26 भाजपा विधायक एक सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.