नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार को लेकर देश में जहां भारतीय क्रिकेट टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है वहीं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टीम के प्रदर्शन पर निराश जाहिर करते हुए उसके बचाव में उतरे हैं.
10 नवंबर यानि दो दिन पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने ने भारतीय टीम को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया, जिसके बाद से फैन्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ से भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीम के प्रति समर्थन बनाए रखने की अपील की है.
उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा है, ‘मैं जानता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल काफी निराशाजनक रहा था. आइए स्वीकार करते हैं कि हमने बोर्ड में अच्छा स्कोर नहीं बनाया. यह हमारे लिए एक कठिन खेल था, एक बुरी और निराशाजनक हार रही. हालांकि हम विश्व की नंबर 1 टी -20 टीम भी रहे हैं.’
To get to that Number 1 spot, it does not happen overnight. Let us not judge our team on the basis of this performance. Players also did not want to go out and fail. In sports, these ups and downs are there. We have to be in it together: Indian Cricketer Sachin Tendulkar pic.twitter.com/dUlUaLk1kA
— ANI (@ANI) November 12, 2022
सचिन ने कहा कि हम भारतीय टीम के शुभचिंतक हैं, मुझे भी निराशा हुई है. एडिलेड में 168 रन पर्याप्त नहीं थी, मुझे लगता है कि यह 190 या इसके आस-पास स्कोर होना चाहिए था. क्योंकि इस ग्रांउड पर बाउंड्रीज छोटी हैं, खासकर साइड में. दूसरी तरफ बॉलिंग के जरिए विकेट लेने में हम असफल रहे. यह हमारे लिए टफ गेम था. यह बुरी हार है. हम भी निराश हैं.
हालांकि, सचिन टीम का बचाव करते हुए कहा कि, ‘हम टी-20 में नंबर 1 पॉजिशन पर पहुंचे, यह रातोंरात नहीं हुआ. हमें सिर्फ इस एक प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम का आकलन नहीं करना चाहिए. खिलाड़ी भी फेल नहीं होना चाहते थे. खेलों में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं. हमें एकजुटता के साथ रहना होगा.
यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप से बाहर होने के लिए गेंदबाज नहीं हैं दोषी, आंकड़े बल्लेबाजों को ठहराते हैं जिम्मेदार