नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारतीय वायुसेना ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उड़ रहीं उन अफवाहों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान में ‘किराना हिल्स’ पर हमला किया, जहां कथित तौर पर एक परमाणु संयंत्र है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में वायु अभियान महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘‘हमने ‘किराना हिल्स’ पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी है।’’
उनसे सोशल मीडिया पर उड़ रहीं इन अफवाहों के बारे में पूछा गया था कि भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई के दौरान ‘किराना हिल्स’ नामक स्थल पर हमला किया, जहां कथित तौर पर परमाणु भंडारण सुविधा है।
भारत के हमलों में सरगोधा स्थित एक ‘एयरबेस’ को निशाना बनाया गया और कुछ ऐसी खबरें थीं कि यह प्रतिष्ठान ‘किराना हिल्स’ स्थित भूमिगत परमाणु भंडारण सुविधा से जुड़ा है।
एयर मार्शल भारती के साथ सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और नौसैन्य अभियान महानिदेशक वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने भी मीडिया को संबोधित किया।
भाषा नेत्रपाल सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.