scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं, हमारे बीच मतभेद नहीं होने चाहिए: ममता

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं, हमारे बीच मतभेद नहीं होने चाहिए: ममता

Text Size:

(फाइल फोटो सहित)

कोलकाता, सात मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी एक साथ हैं और लोगों के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।

उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की तत्काल बुलाई गई बैठक के बाद आई है।

यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर बुलाई गई।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘इस समय हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने मीडिया संस्थानों से भी तथ्यों के आधार पर खबर देने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कोई गलत सूचना न फैलाई जाए।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments